कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का गेहूं भरकर अवैध से गुजरात ले जाने पर अभाविप लामबंद, दोषियों पर कार्रवाई को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

रितेशगुप्ता, थांदला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् थांदला के कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसील कार्यालय थांदला पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 19 जनवरी की शाम को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास न्यायालय के सामने थांदला से पिकअप गाड़ी में गेहूं की बोरिया भर कर अवैध तस्करी गुजरात ले जा रहे थे, संगठन के कार्यकर्ताओं ने सूचना पुलिस को की काकनवानी थाने की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर गेहूं की बोरियों से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त किया। अभाविप पदाधिकारियों का आरोप है कि कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास थांदला की अधीक्षिका द्वारा गेहूं की बोरिया पिकअप भर कर अवैध तस्करी गुजरात ले जा रही थी। इन सभी दोषियों पर कानूनी कार्यवाही कर सस्पेंड करने की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने की है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एबीवीपी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रताप कटारा, चंदन कटारा, विकास भूरिया कैलाश निनामा, मनीष मईडा, हरिओम अजरावनिया, मोनू नलवाया, राहुल कटारा, बबलू वसुनिया, अक्कू गणावा, छत्तरसिंह वसुनिया, राजेश, अनिल, रमेश, निलेश परमार, सुरेश भूरिया, सुरेश कुमार, संदीप डामोर ज्ञापन का वाचन का कांतू मईडा ने किया है। कार्यकर्ताओं ने कहा ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर जिले के सम्पूर्ण विद्यार्थियों द्वारा अवैध तस्करी के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.