करियर व लक्ष्य प्राप्त करने के लिए दिया मार्गदर्शन

0

थांदला। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उच्च शिक्षा स्तर पर विभिन्न संकायों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में 24 विषयों द्वारा रोज़गार के अवसर मिलेंगे। विद्यार्थियों की इच्छाशक्ति, पूर्ण समर्पण की भावना व जागरूकता द्वारा लक्ष्य निर्धारित करके, अपना करियर प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों को इन अवसरों का लाभ उठाना चाहिए, उक्त विचार नेहरू युवा केंद्र झाबुआ एवं शासकीय महाविद्यालय थांदला के स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में “कैरियर मार्गदर्शन एवं सलाह कार्यक्रम” विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता में प्राचार्य डॉ. जी.सी. मेहता ने व्यक्त किए। कार्यशाला को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पीटर डोडियार ने कहा कि सही समय और सही जानकारी मिलने पर अवसरों का अधिकतम लाभ लिया जा सकता है। भाषा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बताते हुए उन्होंने कहा कि एक से अधिक भाषाओं में विशेषज्ञता होने पर अनुवादक के रूप में पर्यटन स्थलों, दूतावास आदि स्थानों पर रोजगार के अवसर है। प्रो. एस.एस. मुवेल ने शिक्षा और एटिट्यूड को  केरियर के दो आधार बताते हुए शिक्षा को एक ऐसा प्लेटफार्म बताया जिसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में लक्ष्य निर्धारित कर भविष्य संवार सकते हैं। शिक्षा के अनुकूल एटिट्यूड होना आवश्यक है। डॉ. मीना मावी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करते हुए बताया कि  अपना लक्ष्य हमेशा बड़ा रखना होगा, बड़े सपने देखना चाहिए,और उनको पूरा करने के लिए चाहे प्रतिकूल परिस्थितियों  हो,  हौसला रखते हुए निरंतर समर्पित होकर परिश्रम करने से सफलता अवश्य प्राप्त होगी।  एन.एस.एस. प्रभारी प्रो. एच डूडवे ने  “हमारा समाज -हमारी जिम्मेदारी” शीर्षक से विद्यार्थियों को समाज के प्रति अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए स्वयं के कैरियर को कैसे बनाएं, इसकी विस्तृत जानकारी दी। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. मनोहर सोलंकी ने उच्च शिक्षा में रोजगार के अवसर के रूप में विद्यार्थियों को सहायक प्राध्यापक की वांछित योग्यता हेतु नेट सेट व पीएचडी के संबंध में जानकारी प्रदान की। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करके आई क्रीड़ा अधिकारी डॉ. शुभदा भोंसले ने विद्यार्थियों को खेल जगत में कोच,खेल पत्रकारिता, स्पोर्ट्स मैनेजर, स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट, कंडीशनिंग कोच, स्पोर्ट्स  साइकोलॉजिस्ट, जुंबा एवं एरोबिक्स के क्षेत्र में रोजगार के अवसर पर मार्गदर्शन दिया। वाणिज्य संकाय में रोजगार के अवसर की जानकारी देते हुए डॉ. दीपिका जोशी ने चार्टर अकाउंटेंट एवं कंपनी सेक्रेटरी पदो से संबंधित जानकारी प्रदान की। नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक वॉलेंटियर श्रीसुनील मावी ने कार्यक्रम की रुपरेखा उद्देश्यों की जानकारी प्रदान की ।श्री सुभाष डामोर ब्लाक वॉलेंटियर ने कार्यशाला में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को नोटबुक पेन एवं नोटबुक एवं फोल्डर की किट प्रदान की। कार्यशाला में डॉ. बी. एल. डावर, प्रो. हिमांशु मालविया, प्रो. कंचन बारस्कर, महेश तिवारी, ऋतुसिंघ राठौर, सुनीताराज सोलंकी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन प्रो मनोहर सोलंकी ने एवं  आभार प्रो. एच.डूडवे ने  व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.