करण थॉमस भूरिया ने जीता कूडो प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्वर्ण पदक

0

रितेश गुप्ता थांदला
थांदला। 64 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड प्रतियोगिता- 2018 सागर मप्र कूडो खेल की 4 दिसंबर से 9 दिसंबर तक का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश, तेलंगाना, असम, उत्तर प्रदेश, गुजरात, अंडमान निकोबार एवं गोवा के 800 खिलाडिय़ों हिसा ले रहे है। कूडो प्रतियोगिता में 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग में भिन्न भिन्न वजन केटेगिरी में सम्पन्न की जा रही है। मप्र शिक्षा विभाग से तनीषा मोरी 17 वर्ष के 48 किलोग्राम वजन कैटेगिरी में व करन थॉमस भूरिया ने 17 वर्ष के 37 किलोग्राम में भाग लेकर करन ने पहले राउंड में राजस्थान, दूसरे राउंड में उत्तर प्रदेश तीसरे राउंड में गोवा, और चौथे राउंड में गुजरात को हराकर मप्र को प्रथम स्थान दिलवाया। करण की इस शानदार उपलब्धि पर डॉन बास्को अकादमी अलीराजपुर के प्राचार्य फादर बेल्स फर्नाडीज, कोच प्रदीप कनाडे, व थामस भूरिया, गोपाल भूरिया, प्रताप भूरिया, बदहींग भूरिया, मकन भूरिया, तानसिंह मुणिया, बबलू वसुनिया, संदीप, अनिल व अन्य शुभ चिंतको ने करण के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.