कन्हैयालाल वैद्य की 115वीं जयंती पर सार्थक परिवार ने किया ब्लड कैंप का शुभारंभ

0

थांदला। प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व प्रथम राज्यसभा सांसद  कन्हैयालाल वैद्य की 115वीं जयंती के अवसर पर द्वितीय रक्त परीक्षण शिविर का शुभारंभ अस्थि रोग विशेषज्ञ  डॉ. रोहित मुजाल्दे द्वारा किया गया। कन्हैयालाल वैद्य के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात मरीजों का ब्लड सेम्पल लेना प्रारम्भ किया गया जो एक सप्ताह तक स्वस्तिक लेबोरेट्रेरी पर मरीजों के ब्लड सेम्पल लिए जाएंगे।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर समाजसेवी संगठन सार्थक परिवार के गगनेश उपाध्याय, विजय जोशी, अक्षय भटट, मनीष अहिरवार, कमलेश तलेरा, सुशील शर्मा एवं राकेश गिरी उपस्थित थे। 15 जनवरी से 21 जनवरी तक चलने वाले रक्त परीक्षण के पश्चात पांच फरवरी को बड़ौदा के सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सको द्वारा बीमारी का निदान किया जावेगा, जिसमे बड़ौदा   के डॉ.अरविन्द शर्मा हदयरोग विशेषज्ञ, डाॅ. हार्दिक पंडया फेफडा रोग विशेषज्ञ, डाॅ. दर्शक शाह लीवर व पेटरोग विशेषज्ञ तथा सिविल हॉस्पिटल थांदला के हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. रोहित मुजाल्दे भी शिविर में हाथ, पाव, घुटना एवं कमर दर्द के साथ बच्चों में जन्मजात आई अंगों की विकृती का भी निदान करेगे।  बड़ौदा रिदम  हॉस्पिटल के पी. आर. ओ. संजय भाई भी इस शिविर मैं अपना योगदान दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.