कन्हैयालाल वैद्य की स्मृति में व्याख्यानमाला-सम्मान समारोह बुधवार को

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
प्रखर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सांसद एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के संस्थापक कन्हैयालाल वैद्य की 109वीं जयंती उनके गृह नगर थांदला में 1 फरवरी को समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। झ्स अवसर पर व्याख्यानमाला, सम्मान समारोह एवं स्कूली बच्चों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा। व्याख्यानमाला में वर्तमान चुनौतियां और विकल्प पर वक्ता अपना वक्तव्य देंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता राष्ट्रीय संयोजक, जन आंदोलनों का राष्ट्री समन्वयक समाजवादी समागम नशामुक्त भारत आंदोलन के पूर्व विधायक डॉ.सुनीलम, अध्यक्षता नारायण भट्ट पूर्व एवं विशेष अतिथि पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर एवं अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक के गौरसिंह वसुनिया रहेंगे। कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम पर दोपहर में 12.30 बजे पर शुभारंभ होगा। गौरतलब है कि कन्हैयालाल वैद्य स्वाधीनता आंदोलन के प्रखर सेनानी एवं पत्रकार थे वे अपनी प्रखरता के कारण 3 जिलों से निष्कासित होकर मृत्युपर्यंत उज्जैन में रहे। अनेक वर्षो तक जेल की यातनाएं सहन की। वे उज्जैन में रहकर देशभर के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में हाथ से लिख कर रिपोर्टिंग करते थे। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में अग्रणी थे। पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और इंदिरा गांधी सहित सभी तत्कालीन नेता उनका बहुत सम्मान करते थे। वैद्यजी के स्वतंत्रता संग्राम और पत्रकारिता में योगदान को दृष्टिगत रखते हुए ही भारत सरकार ने उन्हें राज्यसभा सांसद मनोनीत किया था। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पहले राजनैतिक पीडि़त कहा जाता था। इंदिरा गांधी के कार्यकाल में इसे वैद्यजी की पहल पर ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में तब्दील किया गया। मध्यप्रदेश जनसंपर्क संचलनालय द्वारा वैद्य जी के नाम पर आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील आयोजन समारोह समिति के पत्रकार साथियों ने की है।