कन्टेनमेंट एरिये में तार फेंसिंग की जगह टेंट सामग्री उपयोग करने को लेकर टेंट लाइट डेकोरेशन एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन।

0

रितेश गुप्ता, थांदला

नगर के टेंट व लाइट व्यवसाई यो मैं आर्थिक परेशानियों का समाधान करने हेतु आवश्यक नीति बनाया जाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी जे .एस. बघेल को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की की टेंट- लाइट व्यवसायियों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाए व इनके साथ में काम कर रहे हैं मजदूरों के लिए आर्थिक पैकेज आवे। जिला व तहसील स्तर पर कमेटी बनाकर जरूरत मंद लोगों को अनुदान दिया जावे, जिन टेंट व्यवसाई उन्हें लोन लिया है उनकी 6 माह के किश्त स्थगित की जावे व ब्याज माफ किया जाए। नगर में कोविड-19 में बन रहे कंटेनमेंट एरिया में तार फेंसिंग की बजाए टेंट का सामान उपयोग में लिया जाए जिससे टेंट से जुड़े मजदूरों की आजीविका चलती रहे। क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़कर उन्हें ₹5 लाख तक की क्रेडिट दी जावे । इनके द्वारा किए गए शासकीय कार्यों का भुगतान शीघ्र किया जाएगा। आगामी सीजन में 500 व्यक्तियों के आयोजन की अनुमति प्रदान की जाए। आपदा प्रबंधन समिति में इनके प्रतिनिधियों को सम्मिलित किया जाए ताकि वह अपनी समस्याएं शासन के समक्ष रख सकें। उक्त मांगों का ज्ञापन अध्यक्ष अर्जुन राठौड़, उपाध्यक्ष गोपाल बैरागी, सचिव सुरेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष संदीप डामोर, संदीप पांचाल, मनीष नागर, विनय बिलवाल ,मोहिब खान, पंकज सोनी सहित समस्त टेंट व लाइट डेकोरेशन व्यवसायियों द्वारा स्थानीय तहसील प्रांगण में पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.