ओजस यूथ क्लब ने पुस्तकों व समाचार पत्र के महत्व की दी जानकारी

0

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगांवा में ओजस यूथ क्लब द्वारा पुस्तकालय एवं पुस्तकों के महत्व पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि वक्ता के रूप में मेघनगर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सीमा शाहजी उपस्थिति थी।
डॉ सीमा शाहजी ने विभिन्न साहित्यकारों के जीवन परिचय के बारे में बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने तथा नियमित रूप से साहित्य, समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं पढ़ने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा बारहवीं की वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे विद्यार्थियों को कालेज चलो अभियान के अंतर्गत केरियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। स्वागत उद्बोधन विद्यालय प्रभारी मनीष पालीवाल ने दिया, कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रद्धा जोशी ने किया एवं आभार ओजस क्लब प्रभारी लालसिंह हिहोर ने माना। इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका आशा कॉल एवं राजेंद्र पवार सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.