ऑल इंडिया यूनाइटेड क्रिश्चियन फ्रंट का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न

0

रितेश गुप्ता, थांदला
स्थानीय नवीन कृषि उपज मंडी थांदला में ऑल इंडिया यूनाइटेड क्रिश्चियन फ्रंट का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सम्मेलन की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया यूनाइटेड क्रिश्चियन फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के सदस्य अनिल मशीह व जिलाध्यक्ष डॉ मारकुस डामर एवं जिला सचिव आशीष भूरिया थे।
हमारी विचारधारा देश और समाज हित-

कार्यक्रम को ऑल इंडिया यूनाइटेड क्रिश्चियन फ्रंट के अध्यक्ष व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के सदस्य अनिल मसीह ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए हमें मिलकर आगे आना होगा। हमें हमारे हक की लड़ाई लडऩी होगी एवं अपनी आवाज को पुरजोर तरीके से मजबूत करना होगा तभी हम सार्थक परिणाम ला सकते हैं।हमारी विचारधारा हमेशा देश और समाज के हित में रही है समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हमें ऐसे आयोजन कर अपनी बात लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है।
राजनीतिक क्षेत्र में समाज का प्रतिनिधित्व नगण्य-

ऑल इंडिया यूनाइटेड क्रिश्चियन फ्रंट के जिलाध्यक्ष डॉ मारकुस डामर ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के आर्थिक, सामाजिक,राजनीतिक दृष्टि से पिछड़े हुए लोगों के उत्थान के उद्देश्य के लिए संगठित होकर समाज के हित के लिए आगे आना होगा समाज के लोगों की आवाज को उठाने के लिए संगठन बनाने की आवश्यकता थी और उस को दृष्टिगत रखते हुए समाज का राष्ट्रीय स्तर के संगठन का जिले में विस्तार मेरे द्वारा किया गया है।
हमारा जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र हैं जिसमे हजारों आदिवासी ईसाई परिवार रहते हैं एउसके बावजूद राजनीतिक क्षेत्र में समाज का प्रतिनिधित्व नगण्य है। समाज के लोगों के कल्याण के लिए राजनीति क्षेत्र में भी समाज का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित होना चाहिए और इस दिशा में हम कार्य कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी के बैनर तले हम यह मांग रखते हैं कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में हमारे समाज के ईसाई आदिवासी व्यक्ति को विधानसभा में उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए। समाज का मजबूत संगठन नहीं होने के कारण हमारी बातों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
राजनीति क्षेत्र में उपेक्षा का शिकार हो रहे
कार्यक्रम को जिला सचिव आशीष भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हजारों युवा पढ़ लिख कर बेरोजगार घूम रहे हैं आर्थिक स्थिति से भी पीछे होते जा रहे हैं। राजनीतिक क्षेत्र में हमारा प्रतिनिधित्व करने वाला कोई नहीं है।संपूर्ण जिले में हजारों ईसाई परिवार रहते हैं और हम कई चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हमेशा जिताते आ रहे हैं उसके बावजूद ईसाई समाज राजनीति क्षेत्र में उपेक्षा का शिकार होते आ रहे हैं। समाज व युवाओं के लिए पंचायत से लेकर संसद तक प्रतिनिधित्व हमें दिया जाए वह सेतु निर्धारित कोटा भी समाज के लोगों के लिए होना चाहिए यह मांग भी हम कांग्रेस कमेटी से रखते हैं । साथ ही साथ ऐसे ईसाई उम्मीदवार को प्रतिदिन प्रतिनिधित्व दिया जाए जो ईसाई समाज का ध्यान रखने वाला व अच्छी मानसिकता के साथ समाज के लोगों को लेकर चलने वाला होना चाहिए। राजनीति के क्षेत्र में हमें हमारे समाज का प्रतिनिधित्व कांग्रेस पार्टी के बैनर तले मिलना चाहिए।क्योंकि हमारे विचारधारा भी कांग्रेस पार्टी से हमेशा हमेशा जुड़ी हुई है। अंत में समाज के लोगों ने ऑल इंडिया यूनाइटेड क्रिश्चियन फ्रंट के बैनर तले कांग्रेस कमेटी से यह मांग कि है कि झाबुआ जिले में 2 विधानसभा सीटें संगठन जिस किसी भी उम्मीदवार का नाम तय करता है ईसाई समुदाय को दी जाए। सम्मेलन को प्रदेश सचिव अमिया जॉल, पीटर बबेरिया, युवा अध्यक्ष जोसफ माल, आदिवासी युवा नेता जसवंत भाबर, पूर्व जनपद अध्यक्ष चेनसिंह डामोर आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विजय डामोर, दिलीप भूरिया एकेसी माल, प्रेम भूरिया, अविनाश डोडियार, सुधीर भाबर, विलियम डांगी, मि_ूसिंह कतीजा सहित समाज के हजारों लोग सम्मेलन में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद किशोर खडिय़ा ने किया व आभार फ्रांसिस कटारा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.