थांदला। भारतीय स्टेट बैंक शाखा, थान्दला द्वारा अणु पब्लिक स्कूल, थान्दला में विद्यार्थियों के लिए बैंकिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्व प्रथम स्कूल संचालक एवं प्राचार्य ने बैंक मैनेजर का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक श्याम चरौंदे ने विद्यार्थियों को बैंक की कार्यप्रणाली, बचत खाता, ऋण प्रक्रिया, डिजिटल बैंकिंग एवं बैंक से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
