एसबीआई कियोस्क संचालकों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

थांदला। एसबीआई कियोस्क बैंक एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर अपने-अपने कियोस्क सेंटर बंद रखे और मंगलवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। कियोस्क बैंकिंग के सेवा केंद्र संचालकों ने तहसीलदार को सौंपा। संचालक गुलरेज खान की अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि नए खाताधारको का खाता क्रमांक पिछले दो माह से नहीं आ रहा है और केंद्र संचालको को कमीशन की राशि भी न के बराबर मिल रही है। इसके बाद कमीशन मिलता है उसका 20 फीसदी हिस्सा जिस एनजीओ से लिया है उसको देना पड़ता है ऐसी स्थितियों में मुख्य कार्यालय भोपाल में बात करने पर भी अधिकारियो से संतोष पूर्वक जवाब नहीं मिलता है ऐसी विकट परिस्थितियों में कियोस्क संचालको को केंद्र संचालन करने में आर्थिक व व्यावहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान गुलरेज खान, वसीम रज़ा खान, सौरभ मेहता, प्रितेश पांचाल, आशीष पांचाल करनसिंह कामलिय, रौनक मोदी, मनीष भट्ट, अनिल राठौर, अनुराग गोड़ आदि हड़ताल के समर्थन में अपना केंद्र बंद रखेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.