एसडीओपी राठी के आतिथ्य में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया

May

थांदला। अंतर थाना खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट मैच का शुभारंभ स्थानीय दशहरा मैदान पर “भगवा क्रिकेट क्लब और बिरसा क्रिकेट क्लब” के बीच प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम एसडीओपी रविंद्रसिंह राठी क्रिकेट मैदान पहुंचे व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा खिलाड़ियों के साथ खेलकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी करके युवाओं को खेलों से जुड़े रखने का संदेश दिया, तत्पश्चात ट्रॉस करवाकर मैच प्रारंभ किया गया व भगवा क्रिकेट क्लब ने आसानी से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक कोर्डिनेटर नितिन डामर के नेतृत्व में थाना अंतर्गत आठ खेल प्रतियोगिता का सफल संचालन किया जा रहा है। क्रिकेट खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में आरक्षक राहुल जमरा तथा अंपायर अश्विन मईडा, अंपायर कुलदीप भूरिया व सनी सारेल, सुनिल कटारा, जिम्मी डामर, उमंग मेहता, विजय कटारा तथा रोनक भाबर का महत्वपूर्ण योगदान रहा l