एमजी रोड पर हादसों का हुआ इजाफा, नागरिकों में रोष

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
बायपास को तरस रहे नगर के एमजी रोड पर लगातार छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं। नगर के एमजी रोड जो कि मुख्य बाजार मार्ग भी है से रोजाना सैकड़ों भारी वाहनो की आवाजाही हो रही हैं जिसके चलते जाम लगना व छोटे बडे हादसे होना आम बात हो गई है। इसी मार्ग पर मेघनगर से रतलाम की ओर जा रहा ट्राला एमपी 45 एम 5051 सुतरेटी चौराहे पर, पेट्रोल पंप कालोनी के सामने विद्युत पोल से जा टकराया व पोल को क्षतिग्रस्त कर गया। हालांकि दुर्घटना मे कोई जनहानि नहीं हुई। मगर बडी दुर्घटना होते होते टल गई। ट्राला अगर विद्युत पोल की जगह पीछे के मकानों या दुकानों में जा घुसता या विद्युत पोल गिर जाता तो बडी दुर्घटना हो सकती थी। नगर में बायपास के अभाव मे पहले भी कई छोटी बडी दुर्घटनाए हो चुकी हैं जिसमे जन व माल हानि हुई हैं अगर बायपास का कार्य शीघ्र प्रांरभ नहीं हुआ तो भविष्य में बड़ी दुर्घटनाए होने की संभावना बनी रहेगी। बायपास में मुआवजे को लेकर चल रही लेटलतीफी एवं विभाग की उदासीनता के चलते नगर पर इन भारी वाहनों की आवाजाही से होने वाली दुर्घटनाओं का खतरा बना रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.