एनएसयूआई ने सौंपा कॉलेज में समस्याओं को दूर करने का ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
शाासकीय महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के निदान हेतु भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आयुक्त उच्च शिक्षा के नाम ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य जीएस मेहता को दिया गया। ज्ञापन मे मुख्य रूप से महाविद्यालय में विज्ञान संकाय में सीट वृद्धि किए जाने तथा विज्ञान विषय अध्यापन हेतु पर्याप्त योग्य प्राध्यापकों की नियुक्ति, महाविद्यालय में अन्य भी कई विषयों के प्राध्यापक नहीं है तथा कार्यालयीन कर्मचारियों का भी अभाव है जिस वजह से छात्रों के कार्य समय पर नहीं हो पाते है इसलिए कार्यालयीन स्टाफ की भी पूर्ति करने व प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ मेन्युअल प्रक्रिया भी प्रारंभ करने, शासन द्वारा छात्राओं के लिए बनाए गए छात्रावास को शीघ्र प्रारंभ किया करने बालक छात्रावास में व्याप्त अव्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने तथा मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने, बालक छात्रावास में छात्रों को पीने के साफ पानी की व्यवस्था करने तथा शासन जब तक स्थाई पद पूर्ति नही कर सकता है तब तक संविदा नियुक्ति कर पद पूर्ति करने की मांग की गई। छात्र संगठन द्वारा मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं होने पर छात्रहित में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई। इस अवसर पर पार्षद अक्षय भट्ट, युवानेता जसवंतसिंह भाबर, सांसद प्रतिनिधि महाविद्यालय आनंद चौहान, सुधीर भाबर, पवन डामोर, मांगु वसुनिया, रामचंद डोडीयार, राजू वसुनिया, करण डामोर, दीपक डामोर सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन भाराछार्सं ब्लाक अध्यक्ष सुनील चरपोटा ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.