एथेलेटिक्स व रस्साकशी खेल प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दम

May

थांदला। पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार जिलेभर में समस्त पुलिस थाना अंतर्गत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, इस निमित्त स्थानीय दशहरा खेल मैदान पर एथलेटिक्स तथा रस्साकशी खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक कोर्डिनेटर नितिन डामर ने बताया की थाना अंतर्गत आठ खेल निर्धारित किए गए हैं, खेल प्रतियोगिता 15 जून तक संचालित की जायेगी तथा चार खेल सीधे जिला स्तर पर आयोजित किये जायेंगे,

अंतर थाना खेल प्रतियोगिता के आयोजन में व्यायाम निर्देशक जगत शर्मा व व्यायाम निर्देशक बालमुकुंद शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान देते हुए खेल प्रतियोगिता को सफल बनाया,

इस अवसर पर एसडीओपी रविंद्रसिंह राठी तथा थाना प्रभारी दिनेश रावत ने खिलाडियों की जमकर प्रशंसा की।