एएनएस आइडियल स्कूल के छात्र सुमित का हुआ जवाहर नवोदय स्कूल में चयन

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
एएनएस आइडियल स्कूल थांदला के छात्र सुमित सचिन बृजवासी ने जवाहर नवोदय चयन परीक्षा सत्र 2017-18 में चयनित होकर विद्यालय को भी गौरान्वित किया है। उक्त चयन परीक्षा में सम्पूर्ण जिले के समस्त विद्यालयों के परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस द्वितीय सूची में थान्दला ब्लॉक से एक विद्यार्थी का चयन हुआ है। पूर्व में भी प्रथम सूची में इस संस्था की छात्रा अनुष्का शिवप्रताप सिंह भी इसी वर्ष अजा की एकमात्र सीट पर चयनित हो चुकी है। इन विद्यार्थियों की सफलता पर संस्था संचालक विशाल घोड़ावत, शिक्षिका अंजली पंवार, शिक्षक कैलाश बारिया, शिक्षिका शबनम खान एवं हिमाक्षी शुक्ला एवं समस्त विद्यालय परिवार ने बधाई दी कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की है। सुमित भविष्य में डॉक्टर बनकर देश व समाज की सेवा करने का जज्बा रखता है। छात्र के पिता सचिन बृजवासी एवं परिवार ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.