उपज की असली कीमत देगा नवीन कृषि सुधार बिल . लक्ष्मण सिंह नायक

0

रितेश गुप्ता, थांदला

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार बिल के समर्थन में नगर में ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई । ट्रैक्टर में किसान जय जवान जय किसान के नारे लगाते हुए संपूर्ण नगर में भ्रमण किया गया रैली पुरानी मंडी से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई नवीन मंडी पहुंची जहां सभा के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ,पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ,जिला महामंत्री श्यामा ताहेड ,भाजपा वरिष्ठ नेता दिलीप कटारा, थांदला मंडल अध्यक्ष पारस तलेरा ,पूर्व मंडी उपाध्यक्ष गणराज आचार्य ,मंडल अध्यक्ष रमेश बारिया, पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश मेहता, सहित सोशल मीडिया प्रभारी राजू धानक, वरिष्ठ पार्षद समर्थ उपाध्याय, युवा नेता संतोष सोनी, सुरेश राठौड़, राजेश वसुनिया , राकेश सोनी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए भाजपा महामंत्री श्यामा ताहेड ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हितों की रक्षा के लिए किसानों के समर्थन में जो बिल पारित किया है निश्चित रूप से इससे किसान लाभान्वित होंगे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश आज उन्नति की ओर अग्रसर है जो पिछले अनेकों वर्षों में कांग्रेस पार्टी ने देश हित में जो कार्य नहीं किए वह पिछले 15 वर्षों में देश सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश स्वर्णिम भारत की ओर निरंतर अग्रसर हो रहा है। पहले किसानों की उपज की राशि एसी में बैठे हुए लोग हड़प लेते थे किंतु देश के प्रधानमंत्री ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए जो योजना धरातल पर लागू की है निश्चित रूप से देश प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होकर लाभकारी होगी । संशोधित बिल से किसानों को लाभ के बारे में जिलाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने किसानों को विस्तृत जानकारी दी। किसानों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा के नेता दिलीप कटारा ने कहां की किसानों के समर्थन में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने जो बिल पास किया है इससे हमारे आदिवासी गरीब भाइयों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा । पूर्व विधायक कल सिंह भाबर ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में पहली बार किसानों के पक्ष में देश के प्रधानमंत्री ने यह निर्णय लिए वह देश के किसानों को उन्नत कर उनके विकास के लिए संकल्पित है । किसानों को उनकी उपज की ज्यादा से ज्यादा कीमत मिल सके इस हेतु इस बिल को लाया गया है। कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद अध्यक्ष एवं भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर ने किया व आभार मंडल अध्यक्ष पारस तलेरा ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.