ईद मीलादुन्नबी पर मुस्लिम समाजजनों ने निकाला भव्य जुलूस

0

रितेश गुप्ता, थांदला

रविवार को पैंगबर ऐ इस्लाम का जन्मोत्सव मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बड़ी शान ओ-शौकात के साथ मनाया। इस दौरान सुबह 9 बजे पीर साहब गली से मुस्लिम धर्मावलंबियों में उत्साह देखा गया, तथा मौलाना इस्माइल बरकाती, हाफिज सलीमुद्दीन, आमीन काजी, रिजवान नाते पढ़ते हुए निकले। जुलूस में बच्चों के हाथों में झंडे थे। जुलूस गांधीचौक, भंसाली चौराहा, पीपली चौराहा, आजाद चौक, मठवालाकुआं, गवली, बोहरा मोहल्ला होते हुए जामा मस्जिद पहुंचा। इसके बाद नूरी गार्डन में मुस्लिम पंच थांदला, मदरसा मुस्तफाइया, ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी यूनिट झाबुआ द्वारा कुरआन शरीफ मुकम्मल करने वाले बच्चे व शहर में पढ़ाई में समाज की तरफ से अव्वल रहे शिफा पिता फारुख शेख, अलेफिया पिता अमजद खां एवं कब्रिस्तान कमेटी के सदस्यों का समाजजनों ने फूलमालाओं एवं पुरस्कार देकर हज वेल्फेयर जिलाध्यक्ष अब्दुल समद खान, मुस्लिम पंच नायब सदर लियाकत खां, अताउल्ला खान, गुलाम कादर खां ने सम्मानित किया, ताकि समाज के बच्चों में पढ़ाई की ओर रुझान हो एवं वे भी पढ़ाई में अव्वल रहकर समाज-देश-प्रदेश मेें अपना मुकाम हासिल कर सके। कार्यक्रमका संचालन जावेद खाान ने किया व आभार ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के जिलाध्यक्ष अब्दुल समद खान ने माना। इसके पश्चात मौलाना इस्माइल बरकाती साहब ने सभी धर्मावलंबियों को इद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हुए देश में अमन-चैन कायम रहे इसके लिए दुआएं की। वहीं जुलूस में पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय जिसकी समाजजनों ने प्रशंसा करते हुए आभार माना।
12 दिनों तक चला तकरीर का प्रोग्राम
ईद मीलादुन्नबी के पाक मौके पर पहली तारीख से नूरी गार्डन में तरकीर व नात का प्रोग्राम रखा गया। प्रतिदिन ईशा की नमाज के बाद तकरीर का मुख्य आयोजन हुआ जिसमें पेश इमाम मौलाना इस्माइल बरकाती साहब ने पैगंबर ऐ इस्लाम, मोहसिन-ए-इंसानियत के दुनिया में तशरीफ लाने व उनकी पूरी जिदंगी के बारे में बयान किए। इस अवसर पर समाजजनों ने बड़े ही अकदीद के साथ सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहकर धर्मलाभ लिया।
बालमेला का हुआ आयोजन
रविवार को ईद मीलादुन्नबी के मौके पर मगरीब की नमाज के बाद नूरी गार्डन में बाल मेले का आयोजन हुआ। इस आयोजन में समाजजनों के छोटे-बच्चों ने लजीज पकवान बनाए तथा समाजजनों ने उनका हौसला बढ़ाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.