झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट – कैथलिक चर्च थांदला में खजूर रविवार उल्लासपूर्वक मनाया गया। चर्च परिसर में रविवार को प्रात: 9 बजे खजूर की डालियों की आशीष के लिए खजूर की डालियां हाथों में लिए समाजजनों ने भजन-गीत एवं प्रार्थना करते हुए जुलूस मे भाग लिया। जुलूस चर्च प्रांगण से होते हुए स्कूल प्रांगण में समाप्त हुआ जहां मिस्सा पूजा की गई। मुख्य याजक एवं चर्च के संचालक फादर कसमीर डामोर ने कहा कि आज से हम पवित्र सप्ताह में प्रवेश करते है जहा से चालीस दिनों से उपवास-परहेज एंव परोपकार का यह विशेष अवसर है, जहां हम प्रभु यीशू के दुख भोग मरण के स्मरण में पुण्य शुक्रवार गुड फ्राइडे मनाते है। कैथोलिक चर्च के पल्ली परिषद सचिव ने बताया कि इस सप्ताह में विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। पुण्य गुरुवार 5.30 बजे प्रभु यीशू के 12 शिष्योंं के पैर धोते हुए प्रभु यीशू के उन कथनों को याद करते है। जिसमें उन्होंने कहा कि मंैने प्रभु एवं गुरु होते हुए भी तुम्हारे पैर धोए तुम भी इसी प्रकार एक-दूसरे की सेवा करो। रात्री जागरण आराधना चर्च में होगी। गुड फ्राइडे पर प्रात: 11 बजे एवं दोपहर एक बजे क्रुस यात्रा निकलेगी। खजूर रविवार की मिस्सा पूजा में फादर वीरेंद्र भूरिया, फादर बसन्त,फादर मैथ्यू भूरिया सहित बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया।
Trending
- आतंकवाद का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन
- पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान, किरायेदारों की जांच-पड़ताल शुरू
- झाबुआ जिले में यह 7 जगहों पर धार्मिक पर्यटन, आप भी जाएं परिवार के साथ
- उमराली मंडल की कार्य समिति घोषित, पढ़िए किसे क्या पद मिला
- आगजनी घटना से प्रभावित परिवार से मिल कर जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने परिवार की मदद
- एसडीएम ने निर्देश जारी कर 45 विक्रेताओं को कारण बातओ सूचना पत्र जारी किए, अर्थदंड भी लगाया
- एक ही स्थान पर दो लूट की वारदात एवं डकैती के प्रयास के आरोपी हुए गिरफ्तार
- E-Kyc कार्य में लापरवाही, शासकीय उचित मूल्य दुकान के 02 विक्रेता सस्पेंड
- केवाईसी बनी ग्रामीणों की मुसीबत, चप्पलों की लाइनें बता रही दिक्कतें
- जीवन में यदि गायत्री परिवार के कार्य करने का अवसर मिला है तो आप सौभाग्यशाली हैं- पूर्व जिला कलेक्टर शेखर वर्मा