इशानी ने आगरा में मचाई धूम, आगरा में आयोजित नाट्य समारोह में राधारानी अवार्ड से सम्मानित

0

रितेश गुप्ता, थान्दला
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं मिल्टन पब्लिक स्कूल के सहयोग से संस्कार भारती नाट्य केंद्र द्वारा 11 से 15 नवंबर तक आयोजित रंगोदय राष्ट्रीय नाट्य नृत्य महोत्सव एवं सम्मान समारोह में थांदला की नन्हीं बालिका इशानी तुषार भट्ट ने कथक नृत्य जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ईशानी प्रतिभा संगीत कला स्थान की छात्रा है व गुरु मां पदम्बा रघुवंशी वह गुरु दीदी प्रतिभा रघुवंशी की शिष्या है। रंगोदय नाट्य महोत्सव में इशानी को राधारानी अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। यह अवार्ड सर्वश्रेष्ठ किशोर नृत्यांगनाओं को दिया जाता है। आपको बता दे इस बार यह आयोजन पद्मश्री विख्यात पुरातत्ववेत्ता एवं कलामनिषि विष्णु श्रीधर वाकणकर, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की स्मृति में आयोजित किया गया था। ईशानी को मिले इस सम्मान पर थांदला के सभी कला प्रेमीए शुभचिंतकों एवं परिजनों व ईस्ट मित्रों ने बधाई दी है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.