इवीएम में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए आरोप, कहा मतदान व मतगणना में हुई त्रुटि के पर्याप्त सबूत है हमारे पास

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
हाल ही में सम्पन्न हुए नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष पद के प्रत्याषी रहे जसवंत रतनसिंह भाबर ने एक बार पुन: इवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। भाबर ने बताया कि मतदान सम्पन्न होने तथा मतगणना में प्राप्त कुल मतो में अंतर है। भाबर के अनुसार उनके पास इवीएम में हुई त्रुटि के पर्याप्त प्रमाण है परंतु पीठासीन अधिकारी इस संबंध में अब तक संतुष्टिपूर्वक उत्तर नही दे पाए है। पीठासीन अधिकारी से असंतुष्ट एक जनहीत निर्वाचन याचिका भी माननीय न्यायालय में दायर की गई है। भाबर ने बताया कि 11 अगस्त को सहायक निर्वाचन अधिकारी ने जो सूची जारी की उसमें कुल मतदान 8668 होना बताया थाए जो गलत था। क्योंकि वार्ड क्रमांक 6 बूथ क्रमांक 7 में मतदान हुआ था 420, इसलिये कुल मतदान 8672 की सूची जारी होना थी। 16 अगस्त को मतगणाना के पष्चात अंतिम परिणाम कुल 8694 बताया गया तथा आपत्ति लेने पर विजेता को प्राप्त मतदान 230 को संशोधित कर 203 किया और लिपिकीय त्रुटि होना बताया। संशोधित सूची जारी की, जिसमें कुल मतदान 8667 बताया गया था। चूंकि यह मान भी लिया जाए तो कुल मतदान 8672 हुआ तो परिणाम 8667 क्यों। उक्त प्रश्न का उत्तर सहायक निर्वाचन अधिकारी स्पष्ट नही दे पाए। संशोधित अंतिम सूची में एक मतदान वार्ड 5 में बताया गया व 4 मतदान वार्ड 12 में कम बताए गएए इसलिये 8667 हुआ। लेकिन प्रष्न यह कि जब मतदान 415 हुआ तो परिणाम 414 कैसे आया। मतदान 726 तो मत 730 कैसे प्राप्त हुए व अध्यक्ष पद के लिये 722 क्यों निकले? चुनाव में हुई गड़बड़ी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता से उजागर हो चुकी है। बार-बार इसकी शिकायत करने के पश्चात सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा समाधान में कोई रूचि नही दिखाई देते है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने इसको लेकर एक जनहित चुनावी याचिका दायर की है। हमें माननीय न्यायालय पर पूरा भरोसा है भविष्य में दूध का दूध और पानी का पानी होना तय है।