इटावा में बैंक ऑफ बड़ौदा ने शिविर लगाकर ग्रामीणों को कैश-लेस के बताए फायदे

0

झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पांचाल की रिपोर्ट-
बैंक ऑफ बड़ौदा की देवीगढ़ शाखा ने ग्राम इटावा में कैशलेस शिविर का आयोजन किया बैंक के रामसिंह भूरिया द्वारा गांव के लोगों को कैश-लेस हेतु प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को बताया कि किस तरह एटीएम का उपयोग करना है। वही ग्रामीणों को समझाइश देते हुए आगे बताया कि आप बिना नकद भी एटीएम के उपयोग से बाजार से सामान खरीद सकते है, आने वाले दिनों में हर बड़ी दुकान पर स्वाइप मशीन लगाई जाएंगी जिससे आप एटीएम से भुगतान कर सकते है। शिविर में ग्रामीणों को 300 एटीएम कार्ड का वितरण किया गया व 350 नए जन-धन खाते खोले गए। ग्राम पंचायत इटावा के सरपंच दलसिंह वसुनिया द्वारा सराहनीय सहयोग शिविर में प्रदान किया गया इस हेतु रविवार अवकाश होते हुए भी बैंक कर्मचारी घनश्याम मीणा ने सहयोग प्रदान किया। शिविर में देवीगढ़ के उपसरपंच विनोद सिंगडिय़ा, बैंक के गौरव बैरागी, मनोज भाबर, सोहनलाल गरवाल समेत ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.