आशी ओर चिमन्य ने किया थांदला का नाम रोशन

0

झाबुआ लाईव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

12   सी. बी. एस. ई. रिसल्ट

चिन्मय ने किया भोपाल मे तो आशी ने उज्जैन मे किया थांदला का नाम रोशन

थांदला – नगर के चिन्मय सोनी ने12 वी अग्रेजी माध्यम से वाणिज्य संकाय से  सि बी एस सी बोर्ड परिक्षा मे 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। चिन्मय भोपाल के देहली पब्लीक स्कूल मे अध्ययन किया व स्कूल मे भी प्रथम स्थान प्राप्त किया । अवसर पर चिन्मय के पापा पुर्व जियोस व महर्षी दयानंद आश्रम अध्यक्ष विश्वास सोनी ,माता नगर पंचायत उपाध्यक्ष संगीता सोनी ,दादा हंसमुख लाल सोनी व दादी शकुन्तला बाई , ने बधाई दी व उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाए दी , चिन्मय अभी इन्दौर मे सि.ए.  की तैयारी कर रहे एवं भवीष्य मे सि ए बनना चाहते है।

वही नगर की होनहार छात्रा आशी चोपडा ने उज्जैन की तक्ष शिला जुनीयर काॅलेज मे अघ्ययन करते हुए 12वी सिबीएसी बोर्ड परिक्षा मे वाण्ीज्य संकाय से 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। आशी भवीष्य मे एम बी ए करना चाहती है। आशी के पापा राजेश चैपडा ,मनीषा चैपडा व भाई मधुर चैपडा ने बधाई दी।

फोटो –IMG-20150525-WA0455IMG-20150525-WA0456

Leave A Reply

Your email address will not be published.