आबकारी विभाग अक्टूबर में 52 प्रकरण बनाए, 95550 रुपए की अवैध शराब पकड़ी

0

थांदला। जिले में चलए जा रहे नशा मुक्ति अभियान व अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम के लिए  कलेक्टर रजनी सिंह द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध  डॉ. शादाब अहमद सिद्दी़की, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में दिनांक 1 अक्टूबर से 31अक्टूबर 2022  तक व आबकारी वृत्त थांदला में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की विभिन्न धाराओं के  तहत कुल 52  प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। 

उक्त प्रकरणों में   375 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 22.42 बल्क लीटर अंग्रेजी मदिरा, 12.78 बल्क लीटर देसी मदिरा  जप्त की गई जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य  95550/- रुपये है।उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा , मुख्य आरक्षक प्रकाश भाबोर , आरक्षक अर्जुन नायक का  उल्लेखनीय योगदान रहा।  अवैध मदिरा की बिक्री एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.