आपसी रंजिश में मुक पशुओं को बनाया बंधक

0

थांदला। आपसी रंजिश में अक्सर  व्यक्ति अन्य व्यक्ति को बंधक बनाकर अपनी रंजीश निकालता है मगर अगला अंचल में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें आपसी रंजिश के चलते 70 से अधिक मवेशियों को बंधक बनाकर रंजीश निकाली जा रही है ।

 

मामला है थांदला अंचल के ग्राम पंच पिपलिया का  जहा मवेशियों को चराते समय ग्राम कुंडला की सीमा के समीप से मवेशियों को चराने गए अवयस्क चरवाहों को डरा कर मवेशियों को बंधक बनाए जाने का आरोप , प्रार्थियो ने विपक्षी ग्रामीणों पर लगाया हैं। प्रार्थी  वन रक्षा समिती के अध्यक्ष मांगीलाल छतर सिंह सिंगाड ने रिर्पोट दर्ज करवाने हेतु किए आवेदन में बताया कि हमारे गांव के चरवाह जो मवेशियों को पंचपीलिया एवम कुंडला की सीमा पर चराते है वही से आपसी रंजिश के चलते बापू जालू खड़िया ,दिला पारगी, टीटा रुमाल खड़िया , बसु काना खड़िया जो की कुंडला के निवासी है ने चरवाह बच्चो से डरा धमका कर 70 से अधिक मवेशियों को बंधक बना लिया है । चरवाह बच्चो ने जानकारी पशु मालिक ग्रामीणों को दी व घटना क्रम बताया । आवेदन में बताया कि विपक्षियों द्वारा जंगल विवाद को लेकर पहले भी  पंचपीपलीय के ग्रामीणों के साथ विवाद किया था ,जिसमे पारसिंह कटारा को गंभीर चोट भी आई थी, जिस विवाद के चलते मवेशियों को बंधक बना कर आपसी रंजिश निकाली गई है । हुकम ओवेसी दीवान सिंगाड़,  पारसिंह कटारा, दिलीप कटारा , कानजी भूरिया, देवा सिंगाड़, लक्ष्मण कटारा, रमसू सिंगाड़ सहित पंच पिपलिया के निवासियों ने आवेदन देकर मवेशियों को बंधक से शीघ्र से मुक्त कराने एवं विपक्षी दलों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किए जाने हेतु आवेदन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.