आपराधिक मामलों के निर्णय के प्रकाशन से समाज में बढ़ता है न्याय के प्रति विश्वास

0

रितेश गुप्ता@ झाबुआ Live
अभियोजन विभाग द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में संचालक लोक अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के सभी जिलों के अभियोजन मीडिया प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा की।
मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन ने बताया कि उनके द्वारा कोरोना से स्वयं का बचाव कर अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलों के निर्णयोके प्रकाशन से समाज में न्याय के प्रति विश्वास बढ़ता है ।अपराधियों को सजा होने से समाज में किसी भी प्रकार का अपराध करने के प्रति भय उत्पन्न होता है ।संचालक शर्मा ने कहा की अभियोजन के कार्यों को मीडिया सेल के द्वारा ही जनता के बीच पत्रकारों के माध्यम से पहुंचाया जा सकता है और अधिक से अधिक प्रकाशन पर बल दिया। संचालक शर्मा द्वारा अभियोजन के मीडिया सेल प्रभारियों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया गया। जिला झाबुआ से मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन सहित समस्त मीडिया सेल प्रभारी समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.