आधारभूत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पुस्तक का विमोचन

0

थांदला। पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने गत दिनों पुलिस मुख्यालय में आईपीएस मनोहर सिंह मण्डलोई द्वारा लिखित पुस्तक ” पुलिस आधारभूत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम ” का विमोचन किया। इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक एसएएफ मिलिंद कानस्कर भी उपस्थित थे। डीजीपी  जौहरी ने पुस्तक की सराहना करते हुए मण्डलोई को बधाई दी एवं कहा की यह पुस्तक आने वाले जवानों के लिए मील का पत्थर साबित होगी ।  मण्डलोई पी.टी.एस. विसबल, 13 वीं वाहिनी ग्वालियर में पदस्थ है।

तेरहवीं वाहिनी विसबल ग्वालियर के अधिकारियों ने इस कोविड काल में प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण संचालित नहीं होने के समय का सदुपयोग करते हुये पिछले लगभग एक वर्ष से प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ाने के उद्देश्य से पुस्तक पुलिस आधारभूत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम” विषय पर लेख करने का काम किया है। इस पुस्तक में पुलिस प्रशिक्षण से संबंधित आंतरिक एवं बाह्य प्रशिक्षण के अलावा योगा, वृक्षारोपण एवं हर्बल गार्डन सहित आधुनिक पुलिस व्यवस्था विषय को भी शामिल किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य पुलिस विभाग में भर्ती जवानों को बुनियादी प्रशिक्षण दिलाने एवं सही दिशा निर्देश प्रदान करने का है। जो जवानों को सम्पूर्ण प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आंतरिक एवं बाह्य में मददगार साबित होगी । साथ ही योगा, आयुर्वेद, वृक्षारोपण एवं ” एडवांस पुलिसिंग” में रोचक ज्ञान मुहैया करवायेगी। पुलिस प्रशिक्षण के संबंध में आधुनिक समय में प्रशिक्षण को बेहतर एवं रूचिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में भर्ती जवानों को प्रशिक्षण के दौरान होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए पुस्तक की रचना की गई है। जिसके लेखन में अधीनस्थ साथी अधिकारियों के सहयोग सहित सेनानी श्री राकेश कुमार सिंह, 13 वीं वाहिनी विसबल, ग्वालियर का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा है। पुस्तक का विमोचन मिलिन्द कानस्कर (भा.पु.से.)  एवं अनुराधा शंकर (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। पुस्तक लेखन में सहयोगी टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा सेनानी राकेश कुमार सिंह द्वारा की गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.