रितेश गुप्ता, थांदला
भारतीय सेना द्वारा पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में जयेश के ठिकानों पर किए गए जोरदार हमले को लेकर प्रसन्नता जताई तथा नगरवासियों ने भव्य जुलूस निकाला आतिशबाजी एवं सभा कर जश्न मनाया। स्थानीय आजाद चौक पर मुनादी एवं सोशल मीडिया पर वायरल पर मैसेज से एकत्रित हुए नगर वासियों ने पहले तो नगर के हृदय स्थल आजाद चौक पर जमकर आतिशबाजी कर ढोल व बैंड की ताल पर युवा जमकर झूमे। आजाद चौक पर एकत्रित भीड़ में जमकर नारेबाजी करते हुए बैंजो-ढोल के साथ में पूर्व नगर में भ्रमण कर शानदार जुलूस निकाला। जुलूस आजाद चौक से मठवाला कुआं, गवली मोहल्ला, ब्राह्मण मोहल्ला, सरदार पटेल मार्ग गांधी चौक कुम्हारवाड़ा चौराहा, पीपली चौराहा होते हुए पुन: आजाद चौक पहुंचा जहां जुलूस एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गया सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कलसिंह बाबर ने भारतीय सेना व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। वह हम भारतवासी जो निरंतर भारत मां की गोद में खेल रहे हैं को भारत माता के चित्रण से आमजन को परिचित करवाय। वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश भट्ट ने भी सभा को संबोधित करते हुए भारतीय सेना के जांबाज जवानों को मंच से सलामी दी व कहा कि शहीद जवानों को भारतीय सेना ने जेस्ट आतंकी ठिकानों पर हमला कर श्रद्धांजलि अर्पित की है कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नगीन शाह ने संबोधित करते हुए भारतीय सेना को उनके इस चिंता के कृत्य को लेकर जमकर प्रशंसा की। देश के चारो और सीमाओं पर बने आतंकी ठिकानों को इसी तरह नष्ट कर पूरे देश को आतंक मुक्त करवाने की भारतीय सेना से अपील की नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने संबोधित करते हुए भारत माता की भारतीय सेना की जमकर जयकार लगवाए। वहीं मुस्लिम समाज की ओर से शिक्षक अब्दुल हक खान ने कहा कि जिस तरह भारतीय जांबाज सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया है वह काबिले तारीफ है, उन्होंने कहा कि हम सब इस मंच पर एकत्रित हुए हैं यहां सब भारतीय है कोई हिंदू-मुस्लिम नहीं है। इसके बाद उन्होंने मंच से भारत माता की जय के नारे उपस्थित शहरवासियों से लगवाए। सभा को सांसद प्रतिनिधि गुरुप्रसाद अरोड़ा, भाजपा नेता फकीरचंद राठौड़, पार्षद समर्थ उपाध्याय, जिला जनपद सदस्य राजेश वसुनिया ने भी संबोधित किया। इस उपाध्यक्ष मनीष बघेल, एसडीओपी एमएस गवली, थाना प्रभारी एमएल मीणा, कुन्दन अरोड़ा, अजय सेठिया, कादर शेख, कमलेश जैन, कमलेश तलेरा, अब्दुल वली पठान, राजू धावक, पवन नाहर सुधीर शर्मा, बबलू तलेरा, रितेश गुप्ता, मुकेश अहिरवार, आत्माराम शर्मा, अमित शाह,महेश नागर, महेंद्र नागर सहित बड़ी संख्या में नगर के समाज प्रमुख नगरवासी को पत्रकार गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य ने व आभार गौरव लोढ़ा व रितेश गुप्ता ने माना।
)