थांदला। शहर एवं ग्रामीण अंचल में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। सुबह प्राप्त रिपोर्ट में जहां सभी मामले जवाहर नवोदय विद्यालय के थे, तो वही शाम को आई रिपोर्ट में अधिकांश मामले थांदला नगरीय क्षेत्र के निकले । प्राप्त जानकारी अनुसार थांदला के ग्राम चिखलिया मैं उन 50 वर्षीय महिला, उदयगढ़ में 59 वर्षीय पुरुष, 13 वर्षीय बच्चा पाया गया है। जबकि अन्य 8 मामले थांदला नगर के विभिन्न कॉलोनियों एवं नगरी क्षेत्र के हैं। थांदला की गांधी चौक में 17 वर्षीय युवती पॉजिटिव आई है, जबकि आजाद मार्ग में 26 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है। सिंचाई विभाग में एक पुरुष 28 वर्षीय, इंद्रपुरी कॉलोनी में 59 वर्षीय पुरुष एवं 53 वर्षीय महिला, ऋतुराज कॉलोनी में 32 वर्षीय महिला एवं 15 वर्षीय बालिका, संजय कॉलोनी में 19 वर्षीय युवती पॉजिटिव पाई गई है। आ जाए पोजिटिव के साथ नगर में एक्टिव मामलों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है, जिनकी संख्या तकरीबन 40 तक पहुंच गई है। नगर में बढ़ रहे कोविड-19 को रोकने के लिए बीएमओ अनिल राठौड़ सहित स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि समस्त जनता मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साथ ही किसी प्रकार के कोरोना सिम्टम्स होने पर अपनी जांच अवश्य करवाएं। साथ ही सभी पात्र लोगों वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं, जिससे नगर में एवं आसपास क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर लगाम लगाई जा सके।
Trending
- नवरात्रि के दौरान ड्रेस कोड में गरबा कर रही महिलाएं
- मुस्लिम कॉलोनी में चोरों का धावा, तीन मकानों के ताले तोड़े
- विधायक सेना पटेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर आम्बुआ–सेजावाड़ा मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग-56) का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की रखी मांग
- मप्र शासन लिखा वाहन घर में घुसा, नशे में था वाहन चालक
- महिलाओं ने निकाली भव्य चुनरी कलश यात्रा, गूंजे माता रानी के जयकारे
- सोंडवा मंडल में मां आराधना एवं चुनरी यात्रा निकाली गई
- शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आम्बा पीथनपुर में निकाला पथ संचलन
- खट्टाली से मालवाई पहुंची माँ आराधना यात्रा, तेज बारिश में भी नहीं रुके भक्तों के कदम
- अम्बे माता मंदिर में माता को ओढ़ाई 51 मीटर लंबी चुनरी
- बरझर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा तोमर की नई पहल