आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं ग्रामीणों को दे रही कोविड-19 महामारी से बचाव के नसीहतें

0

रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला ब्लाक की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ओर साहिकाए लगातार कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से लडऩे के लिए शहरी व ग्रामीण के हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। शासन के निर्देशानुसार 3 से 6 वर्ष के बच्चों को घर घर जाकर पोषण आहार दिया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी जामसिंह मुवेल ने बताया कि गभर्वती माताओं व घात्री महिला के साथ ही किशोरी बालिकाओं को भी घर पर जाकर पोषण आहार दिया जा रहा सभी कार्यकर्ता ओर स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से बच्चों के लिए 15 दिनों का सूखा नाश्ता बना कर वितरण किया गया। कार्यकर्ता द्वारा अभी तक पूरे थांदला ब्लाक में 21 हजार 700 मास्क बना कर हर गांव में बांटे गए हैं और हर क्षेत्र के ग्राम वासियों से महामारी से बचाव के लिए जानकारी दी ग्रामीणों को साबुन से हाथ धोने तथा अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने की बात कहीं जा रही है। इस दौरान सभी सेक्टर सुपरवाइजर ओर विकास खंड परियोजना साहयक राकेश पंचाल, परियोजना समन्वयक मनीष केरावत भी लगातार कार्य कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.