आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने 1 लाख 31 हजार 816 मास्क बनाकर किए ग्रामीणों को वितरित, दी जा रही महामारी से बचाव की जानकारियां

0

रितेश गुप्ता, थांदला

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने 1 लाख 31 हजार 816 से अधिक मास्क महिला एवं बाल विकास विभाग जिला झाबुआ के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु जिले की आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क बनाकर ग्रामीणों एवं गर्भवती-धात्री माताओं तथा बच्चों को निशुल्क मास्क बनाकर वितरित किए। प्रारंभ में मास्क का बनाने का कार्य 82 कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था किंतु कोरोना महामारी से बचाव हेतु शासन स्तर से मास्क की अनिवार्यता होने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी सुषमा भदोरिया महिला बाल विकास विभाग जिला झाबुआ के मार्गदर्शन में परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों के सहयोग से जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निरंतर मास्क बनाने का कार्य जारी रखते हुए अभी तक कुल 1 लाख 31 हजार 816 से अधिक मास्क तैयार किए जाकर मास्क का वितरित करते समय सोशल डिस्टेंस घर पर रहने और बार बार साबुन से हाथ धोने आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकाले जैसी समझाइश भी दी जा रही है।
(

Leave A Reply

Your email address will not be published.