थांदला। थांदला-पेटलावद रोड स्थित शराब के ठेके के समीप बने अहाते पर 10 से 12 युवक शराब एवं बीयर पीने के बाद में पैसे मांगने पर विवाद करने लगे। इस दौरान अहाते पर कार्यरत युवक के साथ मारपीट एवं जानलेवा हमला भी किया। थाना प्रभारी कौशल्य चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार देर शाम स्कॉर्पियो कार क्रमांक एमपी 45 बीबी 1843 से 10 से 12 युवक शराब ठेके के समीप बने अहाते पर बैठकर खाना व शराब, बीयर का सेवन कर रहे थे। कुछ देर बाद उनमें से कुछ युवक उठकर चले गए, बचे हुए दो युवकों से जब कर्मचारी भारत पिता मनीराम बृजवासी ने 750 रुपए मांगे तब दोनों ने मिलकर भरत की जमकर पिटाई की एवं अपने अन्य साथियों को भी बुला कर अहाते पर जमकर तोड़फोड़ मचाई एवं मारपीट की।
