थांदला। नगर के हृदय स्थल आजाद चौक पर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित हैं, जिसके साथ शरारती तत्वों द्वारा छेड़खानी की घटना सामने आई है। दूसरी ओर मंगलवार को मामला संज्ञान में आने के बाद नगर परिषद ने प्रतिमा को दुरुस्त करवा दिया।
सोमवार रात्रि तकरीबन 10 बजे आजाद चौक में उपस्थित युवाओं की प्रतिमा पर नजर गई उन्होंने देखा कि प्रतिमा के साथ छेड़खानी की गई है। जिसकी सूचना थांदला प्रशासन एवं पत्रकार समूह में की गई। जानकारी मिलते ही जितेंद्र भाई राठौड़, गगनेश उपाध्यय, रीतेश गुप्ता, दीपेश शाहजी, मनु भाई, संदीप पालरेचा, जिनेद्र पालरेचा, राहुल नागर सहित जागरूक युवा मौके पर पहुंचे व मूर्ति को सही करने के प्रयास किए गए। मौके पर थाना थाना से एसजे सोलंकी एवं नगर परिषद से गौरांक सिंह राठौर भी मौके पर पहुंचे। आजाद चौक में लगे सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों को पकड़ा जा सके।

 
						 
			