रितेश गुप्ता @थांदला
न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रितुश्री गुप्ता ने अवैध हथियार लेकर आम जनता को भयभीत करने वाले आरोपी दिलीप डामोर, बेल सिंह एवं सरदार सिंह को जेल भेजा। मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन ने बताया कि आरोपी दिलीप पिता बाला डामोर निवासी पिपलिया थाना कल्याणपुर अवैध रूप से लोहे का फालिया लेकर तथा आरोपी बैलसिंह पिता सोमला डामोर निवासी खेड़ा अवैध रूप से धारदार तलवार लेकर तथा आरोपी सरदार पिता दरियाव सिंह निवासी पाडल घाटी अवैध रूप से धारदार धारिया लेकर आम जनता को भयभीत कर रहे थे। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर थाना मेघनगर की पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में मेघनगर झाबुआ रोड से तीनों आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और उनके हाथ से धारदार हथियार जप्त कर उनसे लाइसेंस के बारे में पूछा। लाइसेंस नहीं होने पर मौके पर धारदार हथियार जब्त कर आरोपी दिलीप ,बेल सिंह एवं सरदार सिंह को गिरफ्तार किया एवं जब्त धारदार हथियार सहित तीनों आरोपियों को थाना मेघनगर लाए।थाना मेघनगर पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 आयुध अधिनियम के अधीन 3 प्रथक प्रथक प्रकरण पंजीबद्ध कर आज न्यायिक निरोध में न्यायालय में पेश किया। न्यायालय द्वारा तीनों आरोपियों को जिला जेल झाबुआ भेजा गया राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया।
)