अर्पित चोपड़ा@खवासा
अयोध्या में हुए राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन को लेकर खवासा में भी जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। दिनभर विभिन्न धार्मिक गतिविधियों और एक दूसरे को बधाई देने का दौर चलता रहा। स्थानीय मंदिरों की आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। शाम को स्थानीय संकट मोचक हनुमान मंदिर पर सामूहिक आरती की गई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामवासी शामिल हुए। हनुमान मंदिर पर करीब 500 दीपक जलाकर भगवान श्री राम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की गई। यहां आरती के पश्चात किसान मोहल्ला स्थित राम मंदिर पर हुई महाआरती में भी ग्रामवासी शामिल हुए। शाम को घर-घर दीपक प्रज्वलित किए गए। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। महाआरती के पश्चात अतिप्राचीन, रियासत कालीन, चमत्कारी शंकर मंदिर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। समीपस्थ ग्राम सागवा में भी इस अवसर पर उत्साह और उल्लास के साथ विभिन्न आयोजन हुए। यहां भी घर-घर दीपक और केसरिया ध्वज लगाए गए। महाप्रसादी का वितरण भी किया गया।