अभिभाषक संघ ने लिंक कोर्ट खोलने को लेकर दिया धरना

0

रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला। अभिभाषक संघ थांदला द्वारा अतिरिक्त सत्र न्यायालय के लिंक कोर्ट को खोलने के लिए दो दिवसीय धरना आंदोलन 19 एवं 20 जुलाई को न्यायालय परिसर में किया गया। इस दौरन न्यायालय के सभी अभिभाषक अपने कार्य से विरत रहते हुए धरने प्रदर्शन करते हुए बुलंद आवाज में नारे लगाते रहे इस दौरान नगर परिषद थांदला के अध्यक्ष बंटी डामोर ने आकर सभी अभिभाषक को यह आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान इस बात को लेकर उन्हें आश्वस्त कराने का प्रयास करेंगे। इस दौरान थांदला में अतिरिक्त सत्र न्यायालय की लिंक को प्रारंभ करने को लेकर मंडी के अध्यक्ष भाई मन्नू डामोर ने भी इस मांग का समर्थन किया है। धरना स्थल पर बैठे हुए समस्त अभिभाषकों को शासन एवं प्रशासन तथा सत्ता पक्ष के नेताओं से आश्वासन मिलने पर धरने को समाप्त किया गया। धरना स्थल पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सलीम शेरानी, पूर्व अध्यक्ष पूनमचंद गादिया, वी आर अरोरा, कनकमल छाजेड़, जितेंद्र जैन, मोहम्मद सलीम खान, अरुण गादिया अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र बाबेल, कोषाध्यक्ष निलेश जैन, सह सचिव चुन्नीलाल अमलियार, लाइब्रेरियन प्रकाश गणावा, एनके शर्मा, सलीम कादरी, दिनेश बेरागी, राजेंद्र शर्मा, आंद्रेयास मेड़ा, धर्मेंद्र देओल, कालिया भावर, शैतान सिंह, कविता बोथरा,मोहन वसुनिया, राजू सिंह आदि अभिभाषक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.