अभिभाषक संघ ने एडवोकेट प्रोटेक्शन लागू करने को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
अभिभाषक संघ थांदला द्वारा मध्य प्रदेश अधिवक्ता परिषद के आव्हान पर सोमवार को न्यायालय से कार्य न करने का आह्वान किया गया था जिसको लेकर अभिभाषक संघ के वरिष्ठ एवं पूर्व अध्यक्ष पूनमचंद गादिया एवं अध्यक्ष अरुण गादिया के नेतृत्व में सभी अभिभाषक ने नारे लगाते हुए न्यायधीश मडिया एवं रावत को ज्ञापन दिया। उसके पश्चात सभी अभिभाषक का समूह नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय में तहसील कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचा जहां पर तहसीलदार हाड़ा को अभिभाषक संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मुख्य रुप से समस्त न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने के लिए मांग की गई। इस मौके पर अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष यशवंतराव भट्ट, वीआर अरोरा, अरुण छाजेड़, जितेंद्र जैन, मोहम्मद सलीम खान के नेतृत्व नेतृत्व में अभिभाषक संघ के सदस्यगण सलीम शेरानी, तुषार भट्ट, प्रकाश गणावा, कविता बोथरा, वीरेंद्र बाबेल, सुरेश बैरागी, दिनेश बैरागी, सलीम कादरी, चुन्नीलाल अमलियार, धर्मेंद्र देव, आंद्रियास मेडा, श्रीमंत अरोरा, मोहन वसुनिया, शेतान सिंह, एनके शर्मा, राजेंद्र शर्मा, निलेश जैन, संजय पंजल, मनोज चौहान, जिया उल कादरी, रजत कावडिय़ा तथा अन्य अभिभाषक बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.