अभाविप के छात्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर कुलपतिके नाम सौंपा प्राचार्य को ज्ञापन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई थांदला अभाविप के छात्रों ने समस्याओं को लेकर शासकीय महाविद्यालय थांदला के प्राचार्य को छात्रों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कुलपति महोदय इंदौर के नाम ज्ञापन सौंपा है,जिसमें विद्यार्थियों की मांग हैएअध्ययनरत बी ए ए बी एस सी सेकंड ईयर के छात्र छात्राएं की परीक्षा ओपन बुक के माध्यम से हुई है परंतु काफी जमा करने की दिनांक निकल जाने के कारण सेकड़ो छात्र कॉपी जमा करने से वंचित रह गए हैं जिसके भविष्य को ध्यान में रखते हुए अभाविप यह मांग करती है परीक्षा कॉपी जमा करने की दिनांक बढ़ाई जाए ताकि कोई भी छात्र कॉपी जमा करने से वंचित नहीं रहे ।जिसमें प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रताप कटारा ने बताया कि शासन से यह की मांग MP TASS पोर्टल पर ST जनजाति छात्रों की जानकारी जल्द ही अपलोड की जाए महाविद्यालय थांदला द्वारा है।सत्र 2020-21 के महाविद्यालय छात्रों की छात्रवृत्ति व आवास भात्ता योजना राशि का भुगतान जल्द ही करें व अन्यथा विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय में उग्र आंदोलन करने के बाध्य होगी है।
जिनकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।
कैलाश निनामा प्रताप पलासिया अनिल मचार नवल हरीओम् अजरावनिया महेश पलासिया अन्य कार्यकृता उपस्थित रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.