अब राशन लेने ग्रामीणों को पांच किमी दूर नहीं जाना पड़ेगा

0

थांदला। खाद्यान्न की समस्या को लेकर के विगत वर्षों से दुकानें बढ़ाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। इसी विषय में पिछले महीनों की गई शिकायत के अनुसार कई ग्रामीणों को यह समस्या थी कि उन्हें आसपास की दुकानों पर राशन लेने को जाना होता था आज ग्राम जुलवानिया और ग्राम कोटडा में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय एवं नगर पालिका अध्यक्ष भाई बंटी डामोर द्वारा दोनों दुकानों में तोल कांटे पर स्वास्तिक बनाकर एवं नारियल फोड़कर दोनों दुकानों का उद्घाटन किया।

ग्राम पंचायत जुलवानिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा दी जा रही अन्न योजना का लाभ ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा मिले इसी के चलते ग्राम पंचायत जुलवानिया में नवीन दुकान का उद्घाटन के दौरान बंटी डामोर ने कहा आज मुझे दिल से बहुत खुशी हुई कि हमने ग्रामीणों की कई वर्षों की मांग को पूरा किया है। अब महिलाओं को राशन लेने पांच किमी दूर थांदला नहीं जाना पड़ेगा। जुलवानिया के दुर्गेश मुनिया, भूरचंद कटारा,  ग्राम कोटडा में मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय द्वारा रीबिन काटकर एवं तोल कांटे पर स्वास्तिक बनाकर भगवान गणेश की वंदना के साथ ग्राम कोटडा की नवीन दुकान का उद्घाटन किया। इस दौरान उपाध्याय ने कहा कि कई वर्षों से यहां के सरपंच सक्कू  भाई की मांग थी जिसको आज पूरा किया गया है। मैं सभी को बधाई देता हूं कि उन्हें अब अन्न के लिए अधिक दूरी पर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद गुमान सिंह डामोर और कलसिंह भाबर, दिलीप कटारा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जेएसओ तोमर एवं मार्केटिंग प्रबंधक वर्मा तथा महिला स्वयं सहायता समूह के प्रमुख मेवाड़ा मौजूद थे। ग्राम पंचायत कोटडा में पिंटू डामोर ने आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.