अनास बैराज की जांच के लिए बालवासा पहुंचा एरीगेशन का जांच दल

May

रितेश गुप्ता @ थांदला

विगत पखवाड़े में BJP जिलाध्यक्ष भानु भूरिया के दौरे के बाद सुर्खियों में आये बालवासा गांव में अनास नदी पर बनने वाले निर्माणाधीन बैराज की जांच के लिए आज खुद AC जलसंसाधन इंदौर अरुण चौहान अपने दो सहायक यंत्रियो के साथ पहुंचे हैं तथा इस समय मौका मुआयना कर आरोपों की तकनीकी जांच कर रहे हैं ..

आपको बता दें कि यह बैराज 7 करोड़ 22 लाख रूपये का है जिसमें निर्माण को लेकर आरोप भानु भूरिया और उनकी पार्टी के स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा लगाए गये थे जिनमें गुणवत्ता के विरुद्ध काम के आरोप थे जिसे स्थानीय जल संसाधन विभाग ने खारिज कर दिया था लेकिन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए 1 जनवरी 2023 से काम रूकवा दिया गया था ताकी बड़े स्तर की जांच हो सके .