अध्यापक शिक्षक संघ एवं अतिथि विद्वान संघ ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

0

थांदला। थांदला भगोरिए में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के मुखिया श्री शिवराजसिंह जी चौहान एवं साधनसिंह का आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने आदिवासी  अंदाज में स्वागत किया एवं होली की गोट में पुरानी पेंशन की मांग रखी। संघ की जिला झाबुआ एवं ब्लाक शाखा थांदला ने परंपरागत आदिवासी तरीके से संघ सभी सदस्यों ने आदिवासी वेशभूषा में अपने मुखिया का ढोल की थाप पर नाचते गाते हुवे ,स्वागत किया। स्थानीय विजय स्तंभ चौराहे पर संघ ने अपना मंच सजाया। प्रांतीय संगठन मंत्री श्री जवानसिंह बारिया, झाबुआ जिला अध्यक्ष दिवानसिंह  भूरिया एवं महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती संगीता मखोड़ के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  का मंच पर पहुंचते ही 

नारे लगा कर स्वागत किया

संगठन के पदाधिकारियों का मुख्यमंत्री जी के आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के मंच पर  अपनी कार से बाहर आते ही ठेट आदिवासी अंदाज में ढोल की थाप पर अपने परंपरागत वाद यंत्रों, तीर कमान,धारिया, बांसुरी के साथ नाचते गाते हुवे मामा जी को आदिवासी पोशाक साफा (पगड़ी ), झुलडी, पहना कर एवं तीर कमान भेंट कर स्वागत किया तथा मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना सिंह को आदिवासी चुनरी एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। चौहान दंपति का आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के सभी उपस्थित सदस्यों ने दो बड़ी माला पहना कर सामूहिक स्वागत किया। स्वागत के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री श्री जवानसिंह बारिया, जिला अध्यक्ष दिवानसिंह भूरिया ने प्रदेश के मुखिया जी से चर्चा करते हुवे शासकीय कर्मचारी ,प्राथमिक ,माध्यमिक ,उच्चमाध्यामिक शिक्षक बनाए जाने एवं 11% महंगाई भत्ते की मांग को पूरा करने के लिए आभार व्यक्त करते हुवे ,एक ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में प्रमुख रूप से अध्यापक शिक्षक संवर्ग को न्यू पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन देने।  क्रम्मोनंती के आदेश शीघ्रता से प्रसारित करने। गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने एवं जनजातीय कार्यविभाग के अध्यापक शिक्षक संवर्ग को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने का निवेदन किया । उन्होंने पुरानी पेंशन पर भी सकारात्मक जवाब देते हुवे सबके हित में बहुत जल्द निर्णय लेने का कहा।

ये थे मौजूद

इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष मिट्ठूसिंह गणावा, सूवाल बारिया, करणसिंह खोखर, महेश बामनिया, रमेश भूरिया, दिनेश बिलवाल, कांतिलाल मैडा ,प्रेमसिंह पाटीदार, रोशनी मैडा, रेखा डावर बबली सिंगाड़, अंशिना भुरिया, किरण निनामा, ममता भूरिया, सीता भूरिया, मंशाराम गरवाल, प्रवीण पणदा, प्रकाश नायक, राकेश बबेरिया, दलसिंह सिंगाड, रमसु मईडा, मसूल भुरिया, मेतान डामोर, मानसिंह भुरिया, बजरंग नलवाया, किरण निनामा, कली मुनिया ,राधा मईडा ,नरसिंह देवदा, सुरेश गरवाल, उदयसिंह खोखर रामचंद्र  मैडा सहित बड़ी संख्या में  आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के संकुल, ब्लाक एवं जिला पदाधिकारियों सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रहे ।

अतिथि विद्वान ने भी नियमितिकरण को लेकर दिया ज्ञापन   

शासकीय महाविद्यालय थांदला के समस्त अतिथि विद्वान ने थांदला आए भगोरिया में मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को अतिथि विद्वान, नियमिती करण संघर्ष मोर्चा ने विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सोपा।ज्ञापन के माध्यम से मोर्चा की डा.सुनिता राज सोलंकी ने मांग की है की प्रदेश सरकार अतिथि विद्वान को या तो नियमित करे या फिर एक निश्चित वेतनमान के साथ में 65 वर्ष का स्थायित्व प्रदान करे। इस दौरान शासकीय महाविद्यालय थांदला से श्री महेश कुमार तिवारी,  डा.दीपिका जोशी, श्री केशर सिंह डोडवे, नेहा वर्मा, हिमांशु मालविया,  रितु राठौड़, कंचना बारस्कर, श्री चतरसिंह चौहान सहित अन्य भी अतिथि विद्वान मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.