अतिक्रमण हटाओ मुहिम का हुआ आगाज, शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

0

रितेश गुप्ता, थांदला
मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार पूरे प्रदेश में चलाई जा रही है। अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत थांदला नगर में भी अतिक्रमण हटाओ मुहिम की शुरुआत हो गई। 20 दिसंबर को मुनादी कर नगर परिषद थांदला द्वारा नगर में किए गए अतिक्रमण कर्ताओं को सूचित किया गया कि वे अपना अतिक्रमण हटा ले, अन्यथा प्रशासन द्वारा उक्त अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा। इसके बाद शनिवार सुबह प्रशासनिक अमले द्वारा नगर के प्रवेश द्वार डाक बंगले से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। अनुभागीय अधिकारी जुवानसिंह बघेल, तहसीलदार मधु नायक, एसडीओपी एमएस गवली, प्रभारी सीएमओ अशोक चौहान के साथ आए दल ने अतिक्रमण हटवाए। कई गुमटियां उठा उठा कर जेसीबी से नगर परिषद के ट्रैक्टर ट्राली में भरकर शासन द्वारा जब्त कर लिए गए तो कई लोगों द्वारा समय हटा दिए गए। वहीं नाराज कुछ अतिक्रमणकारियों ने अन्य अतिक्रमण पर इशारा करते हुए उन्हें भी हटाना हेतु शासन से निवेदन किया। अतिक्रमण मुहिम को देखकर नगर के एमजी रोड, सुतरेटी चौराहा बस स्टैंड व अन्य जगहों पर भी लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण स्वयं हटाते हुए नजर आए। अतिक्रमण हटाने में किसी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए इस हेतु पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, पार्षद समर्थ उपाध्याय मुहिम के बीच में पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की। स्थानीय मीडिया ने भी अतिक्रमण समरूपता से हटाए जाना की मांग की।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.