अणु पब्लिक स्कूल में स्पोर्टस मीट में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
अणु पब्लिक स्कूल प्रथम स्पोर्टस मीट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया। आयोजन मे बच्चों द्वारा देशभक्ति, स्वच्छता अभियान, नशामुक्ति एवं मां जैसे विषयों पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अतिथियों एवं नगरवासियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया जिसके पश्चात छात्रों द्वारा एथैलेटिक मशाल को पूरे ग्राउंड में हस्तान्तिरित कर मुख्य मशाल को प्रज्जवलित किया गया। स्वागत भाषण प्रदीप गादिया ने एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्य प्रमोद नायर ने वाचन किया। इसके बाद सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई, जिसमे छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा कराते की विभिन्न विद्याओं का प्रदर्शन भी किया गया। साथ ही रंगबिरंगी आकर्षक वेशभूषा में सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गई। परेड, दौड़, पीटी प्रदर्शन एवं रिले-रेस का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम को थांदला विधायक, औद्योगिक संगठन अध्यक्ष एवं भाजपा जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता वसावा द्वारा संबोधित करते हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य हेतु प्रेरित किया। साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मान किया गया। ट्रस्टी श्रेणिक गादीया, महेश व्होरा एवं यशवंत बाफना द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किए। अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, श्रीसंघ अध्यक्ष रमेशचन्द्र चौधरी, पूनमचन्द गादिया, प्रकाश घोड़ावत, माणकलाल लोढ़ा, पंकज वागरेचा, देवेन्द्र गादिया, जितेन्द्र घोड़ावत, जया पाठक, विनोद बाफना, ललित कांकरिया आदि मौजूद थे। परेड के निर्णायक पीटीआई पंकज व्यास एवं कालूसिंह भूरिया रहे। कार्यक्रम का संचालन सिलवेस्टर सारंग एवं नीलम भट्ट द्वारा एवं आभार प्रदर्शन पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष मनीष पालीवाल द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.