थांदला। अणु पब्लिक स्कूल थान्दला में 14 अगस्त 2025 को भव्य अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और उपलब्धियों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की मुख्य बातें:
– सरस्वती पूजन: कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ, जिसे मुख्य अतिथि एसडीओपी श्री नीरज नामदेव जी ने संपन्न किया।
– अतिथि स्वागत: अतिथियों का स्वागत बैंड द्वारा किया गया, जिसका संचालन अजीशन सर द्वारा किया गया। आरती व तिलक वंदना शर्मा मैडम ने किया, जबकि पुष्पमाला से विद्यालय के संचालक श्री प्रदीप जी गादिया ने स्वागत किया।
– परेड गंगा, यमुना कावेरी और नर्मदा हाउस की परेड निकाली गई, जिसका नेतृत्व हेड बॉय प्रथम बानिया एवं हेड गर्ल कनिष्का मुवेल ने किया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली गई।
हाउस कैप्टन:- कावेरी हाउस: अश्विन वसुनिया एवं रौनक राठौड़- यमुना हाउस: अभिनव पंचाल एवं हंसिका पाठक- गंगा हाउस: यश व्यास एवं हेतल वेध्यनर्मदा हाउस: जयल राठौड़ एवं डिम्पल गिरी
