रितेश गुप्ता, थांदला। पवित्र पर्व आज ज्ञान पंचमी को अणु पब्लिक स्कूल में कुछ अलग ही अंदाज से मनाया गया। इस पवित्र त्यौहार पर ज्ञान की शुरुआत करने की परंपरा है। इस दिवस पर कई लोगों ने नए ज्ञान को सीखने एवं अर्जित करने का संकल्प अपने गुरुजनों से लिया। इस उपलक्ष्य में अणु पब्लिक स्कूल में शिक्षकों द्वारा बच्चों को इस पवित्र पर्व के महत्व के बारे में बताया एंव समझाया गया साथ ही उन्हें नए ज्ञान को कहां-कहां से और कैसे अर्जित किया जाए इस विषय में भी विशेष बातचीत की। इस पर्व पर कई पालकगणों ने भी अपने बच्चों को भावी जीवन निर्माण के लिए शाला में प्रवेश दिलवाकर इस आयोजन को सफल बनाया। संस्था प्राचार्य संध्या नायर ने बच्चों को तिलक एंव आरती कर उन्हें उनके जीवन के प्रथम पढ़ाव में प्रवेश करवाया गया। साथ ही संस्था प्राचार्य प्रमोद नायर द्वारा भी सभी बच्चों को इस विशेष पर्व पर शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
)