थांदला। नगर के प्रतिष्ठित अणु पब्लिक स्कूल के बच्चो ने CBSE कक्षा 10वी बोर्ड परिक्षा मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सराहनीय प्रदर्शन कर परचम लहराया l
प्राचार्य प्रमोद नायर ने बताया कि संस्था के छात्र नमन लोकेन्द्र नागर ने 92 % तनिष्क कृष्णचंद राठौड़ ने 91% रियांशा योगेंद्र चौहान ने 99.5% हर्षी अर्पित लूणावत ने 88.2%दीपराज सचिन सोलंकी ने 88.2% अंक अर्जित कर जिले की प्राविण्य सूची मे स्थान प्राप्त किया l
संस्था प्रबंधक प्रदीप गादिया ने बताया की विद्यालय मे अध्ययनरत बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिये बेहतर से बेहतर शिक्षकों के माध्यम से शिक्षा देकर शिखर तक पहुँचाना ही संस्था का उद्देश्य है l
बच्चो की इस उपालब्धि पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंतसिंह भाबर, प्रदेश मंत्री संगीता विश्वास सोनी, अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री कलसिंह भाबर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज राठौड़ समाजसेवी सचिन सोलंकी, अनिल भंसाली समर्थ गोलु उपाध्याय संस्था प्रबंधक हर्ष गादिया एवं समस्त स्टॉफ द्वारा बधाईयाँ दी गई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई |

Comments are closed.