अणु पब्लिक स्कूल, थांदला के खिलाड़ियों ने 7वीं इंडो-नेपाल ओपन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते कई पदक

0

थांदला। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आयोजित 7वीं इंडो-नेपाल ओपन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अणु पब्लिक स्कूल, थांदला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के खिलाड़ियों ने कुल 6 पदक जीते, जिनमें से 5 सिल्वर मेडल और 1 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर दी। जितेंद्र डावर, ममता डावर, संतोष देवल, कनिका चौहान, और गरिमा चौहान ने सिल्वर मेडल जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की, जबकि समर्थ धिंगा ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। इन खिलाड़ियों की सफलता ने उनके गुरु और विद्यालय को गर्व महसूस कराया।

इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के बाद खिलाड़ियों को प्रेरणा देने के लिए विद्यालय में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के समस्त अध्यापकगण और छात्रों ने भी इन खिलाड़ियों की सफलता पर खुशी जताई। प्रतियोगिता में भाग लेकर इन बच्चों ने न केवल अपनी खेल क्षमताओं को साबित किया बल्कि अणु पब्लिक स्कूल का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन किया।

अणु पब्लिक स्कूल की यह उपलब्धि एक मिसाल के रूप में सामने आई है कि सही मार्गदर्शन, मेहनत और समर्पण से किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, बल्कि उन्हें नई चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा भी मिलती है।

संस्था प्रमुख प्रदीप गादिया और हर्ष गादिया ने खेल प्रशिक्षक उदय सिंह गर्वाल और उनके साथियों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए शाबाशी दी। विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद नायर ने भी सभी बच्चों के प्रयासों को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.