अणु पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चमकाया नाम, कई खिलाड़ी संभाग स्तर के लिए चयनित

0

थान्दला। दिनांक 03/09/2025 को आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी कैटेगरी को मिलाकर जिले के विभिन्न स्कूलों से लगभग 250 बच्चों ने ट्रायल में भाग लिया। इस कठिन प्रतिस्पर्धा में अणु पब्लिक स्कूल, थान्दला के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और कई खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।

 अंडर 14 बालक वर्ग (Under 14 Boys)

*कल्प उपाध्याय*

*आरुष मेहता*

*दक्ष दुबे*

*प्रतीक गुड़िया*

*अथर्व मिस्त्री*

*दक्ष भरपोड़ा*

*ओजस गौर*

*ध्रुव*

*समर्थ पावेचा*

*मुदित घोड़ावत*

अंडर 17 बालक वर्ग (Under 17 Boys)

*माहिम*

अंडर 19 बालक वर्ग (Under 19 Boys)

*जयल राठौड़*

*युवराज*

इस प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण रहे अणु पब्लिक स्कूल के नन्हे खिलाड़ी सुमित नायक, जो मात्र 7 वर्ष की आयु में कक्षा पहली में अध्ययनरत हैं। उनके खेल को देखकर चयनकर्ताओं ने आश्चर्य और प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में उनके उज्ज्वल खेल करियर की संभावना जताई।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के सामूहिक प्रयास, सभी पीटीआई शिक्षकों एवं विशेष रूप से श्री देवेन्द्र मीणा (PTI) को जाता है, जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण मिला और उन्होंने कठिन अभ्यास के माध्यम से यह मुकाम हासिल किया।

विद्यालय के संचालक एवं प्राचार्य ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं। अणु पब्लिक स्कूल, थान्दला शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों में विद्यार्थियों को प्रशिक्षकों, संसाधनों और प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है।

विद्यालय परिवार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.