अणु पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में मचाई धूम

0

थांदला। झाबुआ जिले के Deelip Club Jhabua में आयोजित जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में अणु पब्लिक स्कूल थान्दला के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए और विद्यालय व थान्दला नगर का नाम गौरव से ऊँचा कर दिया।

यह प्रतियोगिता जिला विद्यालय खेल प्रभारी श्री रामसिंह मोहानिया के निरीक्षण में संपन्न हुई, जिसमें जिले के विभिन्न अशासकीय विद्यालयों से दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया।

* *सारथी पिंडारमा – प्रथम स्थान (अंडर 17)*
* *मोहम्मद फहीम खान – प्रथम स्थान (अंडर 17)*
* *धरा शाहाजी – प्रथम स्थान (अंडर 14)*
* *उपासना बनिया – प्रथम स्थान (अंडर 14)*
* *विराट कुमार – प्रथम स्थान (अंडर 14)*
* *अक्षत कर्मडिया – प्रथम स्थान (अंडर 14)*
* *अनन्या सिंह परस्ते – द्वितीय स्थान (अंडर 17)*
* *पर्विष्ठी पाड़ियार – द्वितीय स्थान (अंडर 14)*
* *महक अरोरा – तृतीय स्थान (अंडर 14)*

विद्यालय के संचालक,प्राचार्य एवं स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनके परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के सामूहिक प्रयास, सभी पीटीआई शिक्षकों एवं विशेष रूप से श्री संजय चौहान एवं विशाल बारिया (PTI) को जाता है, जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण मिला और उन्होंने कठिन अभ्यास के माध्यम से यह मुकाम हासिल किया।

अणु पब्लिक स्कूल थान्दला क्षेत्र की एकमात्र ऐसी संस्था है जो शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को प्रशिक्षकों, संसाधनों और प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर देती है। विद्यालय परिवार ने सभी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उनके और भी बेहतर प्रदर्शन की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.