अणु पब्लिक स्कूल के तीन विद्यार्थियों बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी

0

थांदला। मंगलवार को जारी हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के परीक्षा परिणाम में थांदला की अणु पब्लिक स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने अलग अलग संकाय में कक्षा 12वीं में जिले में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वही कक्षा 12वीं के पांच अन्य विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किया है। विद्यालय की इस सफलता पर प्राचार्य और स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की है। जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधक प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया,
प्राचार्य प्रमोद नायर ने बताया कि कक्षा 12 वीं में कॉमर्स संकाय में प्रगति आनंद जैन ने 95.2 प्रतिशत अंक बनाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
वही विज्ञान संकाय के परिधि संजय शर्मा ने 94.4% बनाकर जिले में प्रथम और ऐश्वर्य नितेश सोलंकी ने विज्ञान संकाय में 91.6% बनाकर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
वहीं शाला के दिविशा मनीष चौपड़ा (कॉमर्स) 9.6%, जय बिसवास (विज्ञान) 90.8%, शानू सिंह (कॉमर्स) 90.6%, सूर्याश प्रमोद नायर (विज्ञान) 90.4%, भार्गवी पांचाल (विज्ञान) 90% अंक अर्जित कर शाला का नाम गौरवान्वित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.