अणु पब्लिक स्कूल के छात्र मोहम्मद  सिद्दीक का हुआ आईआईटी में चयन होने पर किया सम्मानित

0

रितेश गुप्ता @थांदला

अंचल में प्रतिभावान छात्रों की कमी नही है यदि कमी है तो ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें निखारने की। थांदला के सामान्य वर्ग से आने वाले होनहार बालक मोहम्मद  सिद्दीक पिता अब्दुल रजाक खान का आईआईटी में चयन हुआ है है जिसका अणु पब्लिक स्कूल ने जश्न मनाते हुए बालक सिद्धिक का स्वागत कर उसे बधाई देते हुए इसे अंचल की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। उल्लेखनीय है कि मोहम्मद सिद्धिक खान ने कक्षा 12 वी तक थांदला के अणु पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करते हुए प्राचार्य प्रमोद नायर सहित शिक्षकों के मार्गदर्शन में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी की जिसके परिणामस्वरूप उसने जेई परीक्षा में देश भर के करीब 13 लाख विद्यार्थियों में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर 32 हजारवीं रैंक हासिल कर जेई एडवांस में जगह बनाते हुए करीब 2 लाख विद्यार्थियों में 9813 रैंक हासिल कर झाबुआ जिलें का नाम रोशन किया जिससे उसका चयन भारत के 6टी रैंक के उत्तराखंड के रुड़की महाविद्यालय में हो गया है। अबसे सिद्धिक रुड़की कॉलेज की आईआईटी की कैमिस्ट ब्रांच से अपनी सारी पढ़ाई करेगा जिसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी। आपको बतादे की अभी तक इस झाबुआ जिलें से सामान्य वर्ग से आईआईटी में प्रवेश पाने वाले छात्रों की संख्या दहाई का आंकड़ा भी पार नही कर पाई है ऐसे में अणु पब्लिक के लिए ही नही अपितु पूरे ज़िलें के लिए यह गौरव का विषय है। सिद्धिक ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अणु पब्लिक के शैक्षणिक स्टॉफ, संस्था के डायरेक्टर प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया व अपने माता – पिता को दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.